नोएडा Uttar Pradesh: नकली नोट छापने का आरोपी गिरफ्तार, मशीन और अन्य उपकरण बरामद

Uttar Pradesh: नकली नोट छापने का आरोपी गिरफ्तार, मशीन और अन्य उपकरण बरामद

Uttar Pradesh: नकली नोट छापने का आरोपी गिरफ्तार, मशीन और अन्य उपकरण बरामद

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में थाना बादलपुर पुलिस ने नकली नोट छापने और इसे बाजार में चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से करीब 32 हजार रुपये मूल्य के बराबर के नकली नोट और नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाली मशीन, कंप्यूटर, रंगीन प्रिंटर आदि बरामद किया गया है. थाना बादलपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल रकीब है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक रकीब दिल्ली के गाजीपुर में रहकर नकली नोट छापता रहा है.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से उप्र आतंक रोधी दल (एटीएस) और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के तार देशद्रोही ताकतों से जुड़े हैं या नहीं. सोर्स- भाषा

और पढ़ें