VIDEO: JDA में लंबित प्रकरणों में अब हो सकेगी कार्रवाई, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस बारे में दिए निर्देश

जयपुर: नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही जेडीए की बैठक ली थी और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जेडीए अधिकारियों को दिए थे. इस बैठक के जारी कार्रवाई विवरण में हुआ है इनका खुलासा. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्राने 9 जुलाई को जेडीए के कामकाज की समीक्षा की थी. जेडीए के मंथन सभागार में हुई इस समीक्षा बैठक में लैंड फॉर लैंड के मामलों, पट्टों के लंबित प्रकरणों, जेडीए के अदालत में लंबित प्रकरणों और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक का कार्यवाही विवरण जेडीए की ओर से जारी कर दिया गया है. आपको बताते हैं की लैंड फॉर लैंड के मामलों और पट्टों के लंबित मामलों में क्या निर्देश दिए गए.

बैठक में दिए गए निर्देश:
-जेडीए में लंबित में लैंड फॉर प्रकरणों में अब हो सकेगी कार्यवाही 
-जेडीए अधिकारी इन प्रकरणों का कर सकेंगे निस्तारण 
-यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बैठक में इस बारे में दिए निर्देश 
-बैठक में  खर्रा ने अधिकारियों से कहा 
-इन प्रकरणों में आवश्यक परीक्षण कर उचित एवं त्वरित कार्यवाही की जाए
-यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 9 जनवरी विभाग की पहली बैठक ली
-इस बैठक में खर्रा ने इन प्रकरणों में कार्यवाही पर रोक लगाने की हिदायत दी थी
-जेडीए में पट्टों के लंबित प्रकरणों को लेकर बैठक में निर्देश दिए गए 
-लंबित प्रकरण 15 दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए
-ऐसे प्रकरण जिनमें प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की तकनीकी या विधिक बाधा नहीं है 
-उन सभी प्रकरणों को अधिकारियों को 15 दिन में करना होगा निस्तारित  

इस समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ और गोपाल शर्मा भी मौजूद थे. शहर के इन विधायकों ने भी जेडीए से जुड़ेै मामले उठाए और अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी बताया. आपको बताते हैं कि इस बैठक में और क्या महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.

बैठक में दिए गए निर्देश:
-विभिन्न अदालतों में लंबित जेडीए के प्रकरणों को लेकर मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
-यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जेडीए से मांगी रिपोर्ट 
-जवाब पेश किए जाने से शेष प्रकरण,अवमानना संबंधी प्रकरण 
-और  दोनों पक्षों की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं को लेकर मांगी है रिपोर्ट
-यूडीएच मंत्री की ओर से दिए निर्देशों के मुताबिक जेडीए को 7 दिन में भेजनी है यह जानकारी 
-पदक विजेता खिलाड़ियों को भूखंड आवंटन के निर्देश दिए गए
-इसके लिए जेडीए अधिकारी चारों राष्ट्रीय राजमार्ग और 
-उसके आसपास स्थित जेडीए की योजनाओं में भूखंड करेंगे आरक्षित 
-और खिलाड़ियों की ओर से प्रस्तुत विकल्प के अनुसार करेंगे कार्यवाही
-भूमि निस्तारण नियमों में पदक विजेता खिलाड़ियों को भूखंड आवंटन का प्रावधान है
-लालकोठी व सिवाड़ एरिया की कॉलोनियों के नियमन को लेकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए
-इन कॉलोनी के नियमन को लेकर जेडीए तथ्यात्मक रिपोर्ट मंत्री को भेजेगा
-बैठक में मौजूद विधायक कालीचरण सराफ ने बैठक में कॉलोनी के नियमन का उठाया था मामला 

विभिन्न मामलों में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जो भी निर्देश जेडीए अधिकारियों को दिए हैं. इन सभी निर्देशों की पालना की रिपोर्ट अगली बैठक में जेडीए अधिकारियों को देनी होगी.यूडीएच मंत्री जेडीए की अगली बैठक 27 जुलाई को लेंगे.