जयपुर: शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 26000 किलो घी-स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, ACS शुभ्रा सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.
संयुक्त आयुक्त डॉ.एस.एन.धौलपुरिया के नेतृत्व में केंद्रीय दल की जालोर-पाली में ये कार्रवाई की गई है. जालोर में सिरे मंदिर रोड स्थित मैसर्स जय मां आशापुरी एजेंसी से 1000 किलो घी का नमूना लेकर सीज किया गया है.
वहीं भीनमाल रोड भागली स्थित गजानंद मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से लगभग 9400 किलो घी सहित लगभग 15000 किलो स्कीम्ड मिल्क पाउडर को नमूने लेकर सीज किया गया है.
पाली जिले में मैसर्स रतन राज एजेंसी से 4 नमूने घी के एवं एक नमूना गरम मसाला पाउडर का लिया गया है. जहां करीब 600 किलो श्री वल्लभ घी को सीज किया गया है.
#Jaipur: 26000 किलो घी-स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज
— First India News (@1stIndiaNews) August 18, 2024
"शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/AImNVeq16E