इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी तान्या जेकब ने नन्ही परी को जन्म दिया है. आपको बता दें कि एक्टर तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' में नजर आये थे. तनुज विरवानी और तान्या जेकब ने शादी के 9 माह बाद ही उन्होंने यह खुशखबरी दी है. मंगलवार यानी 24 सितंबर की सुबह प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ. तनुज विरवानी और तान्या जेकब बेहद खुश हैं. अभिनेता तनुज विरवानी ने फैंस को जानकारी दी है कि बेबी और मां अब कैसी हैं.