पेपरलीक गिरोह का खुलासा करने वाले ADG को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, बेहतर कानून व्यवस्था बनाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलता यह सम्मान

पेपरलीक गिरोह का खुलासा करने वाले ADG को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, बेहतर कानून व्यवस्था बनाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलता यह सम्मान

जयपुर : पेपरलीक गिरोह का खुलासा करने वाले ADG को राष्ट्रपति पदक मिलेगा. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के ADG वीके सिंह राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे.  गौरतलब है कि वीके सिंह ने हाल ही में पेपरलीक से जुड़े गिरोह का खुलासा किया था.

SOG अब तक इस मामले में करीब 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है. वीके सिंह के अलावा प्रदेश के 14 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेगा.  अच्छी पुलिसिंग, बेहतर कानून व्यवस्था बनाने वाले पुलिसकर्मियों को यह सम्मान मिलता है. 

एडिशनल एसपी देवा राम, एडिशनल एसपी सतीश कुमार यादव,डिप्टी कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी दीप चंद सहारन, इंस्पेक्टर दीप्ती जोशी, इंस्पेक्टर जय सिंह राव, सब इंस्पेक्टर फतह सिंह, कांस्टेबल बल्लू राम, एसआई मनीष चौधरी, प्लटून कमांडेंड हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, कांस्टेबल सोराज सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल आत्मप्रकाश और कांस्टेबल गुलजारी लाल को राष्ट्रपति पुलिस पद देने की घोषणा हुई है.