जयपुरः जयपुर में भारी बारिश के बीच सुबह नाले में बहे 12 वर्षीय बालक का शव मिल गया है. करीब 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद शव निकाला गया है. SDRF और सिविल डिफेंस की टीम सुबह से ही रेस्क्यू में जुटी हुई थी.
तेज बहाव से 12 वर्षीय बालक नाले में बह गया था. बगरू खटीकों के मोहल्ले के पास सुबह नाले में बालक बह गया था. इसके बाद से ही इसको निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा था जिसमें करीब 8 घंटे बाद उसका शव मिला है.
#Jaipur: 12 वर्षीय बालक का नाले में मिला शव
— First India News (@1stIndiaNews) August 1, 2024
करीब 8 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया शव, SDRF और सिविल डिफेंस की टीम सुबह से ही जुटी हुई थी रेस्क्यू में.....#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @DineshKasana15 pic.twitter.com/BDiebjZnNx