चुनावी नतीजों से आई गिरावट के बाद आज संभला बाजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा

चुनावी नतीजों से आई गिरावट के बाद आज संभला बाजार, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा

नई दिल्ली: कल लोकसभा चुनाव के नतीजों से शेयर बाजार (Stock Market) मे बड़ा भूचाल आया था. लेकिन आज बाजार बढ़त के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. सुबह 9.15 बजे पर मार्केट ओपन होने पर सेन्सेक्स 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 72,751 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 170.20 अंक पर खुला. 

बता दे कि आगामी दिनों में मार्केट में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इंडिया विक्स में रिकॉर्ड उछाल इस बात की गवाह है. जानकारों के मुताबिक सरकार के गठन के बाद उठापटक थमेगी. उठापटक थमने के बाद बाजार मजबूत फंडामेंटल्स पर फोकस करेगा.  

विशेषज्ञ को भी आर्थिक सुधार, PLI योजनाएं में और सुधार की उम्मीद है. आगामी बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर, मैन्युफैक्चरिंग, गांवों में खपत बढ़ाने के उपाय, कृषि कल्याण, और क्रेडिट लेंडिंग बढ़ाने पर सरकार का फोकस रहेगा. 

गौरतलब है कि कल BSE सूचकांक 4389.73 अंकों की गिरावट के साथ 72079.05 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी सूचकांक में 1379.40 अंक की मंदी रही. निफ्टी सूचकांक 21884.50 अंक पर बंद हुआ.

कल शुरुआत से ही शेयर बाजार लड़खड़ाते रहे. NDA के मतगणना रुझान में उतार चढ़ाव का असर दिखता रहा शेयर बाजार में मुनाफा वसूली का व्यापक असर दिखा. BSE सूचकांक के 30 में से केवल 5 शेयरों में सुधार रहा. निफ्टी सूचकांक के 50 में से केवल 8 शेयरों में सुधार रहा.