उदयपुरः उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापा पड़ा है. बिजनेसमैन के घर 50 किलो सोना, 5 करोड़ की नकदी मिली है. 125 करोड़ रुपए से अधिक की नकद आय के दस्तावेज भी पकड़े गए है. आयकर विभाग की राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र के 6 शहरों में छापेमारी की गई.
उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक प्रा.लि. के ठिकानों पर छापा पड़ा है. इस दौरान जब्त दस्तावेज,नकदी व सोने आदि की लेखा पुस्तिकाओं से विस्तृत जांच होगी. संचालक टीकम सिंह राव और उनके भाई गोविंद सिंह राव के आवास पर छापा मारा गया.
सूत्रों के अनुसार परिवहन से होने वाली नकद आय का अधिकतर हिस्सा निवेश होता था. लग्जरी गाड़ियों की खरीद, प्रॉपर्टी और होटल कारोबार में निवेश बताया जाता है. छापेमारी की कार्रवाई DGIT Inv. रेनु अमिताभ के निर्देश पर शुरू हुई. आज रविवार को आयकर छापेमारी की कार्रवाई समाप्त हो सकती है.
उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर छापा
— First India News (@1stIndiaNews) December 1, 2024
बिजनेसमैन के घर मिला 50 किलो सोना, 5 करोड़ की नकदी, 125 करोड़ रुपए से अधिक की नकद ...#RajasthanWithFirstIndia @IncomeTaxIndia @kotharivimal19 pic.twitter.com/AXcwO8Wa9h