आगरा: आगरा धर्मांतरण प्रकरण में आगरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 2050 तक पूरे भारत मे इस्लाम फैलना इनका मकसद था. पाकिस्तान में बैठे लोग लड़कियों से संपर्क में थे. धर्मांतरण के लिए लाई गई लकड़ियों से बात कराई जाती थी. कश्मीर और पाकिस्तान के लोगों से बात कराई जाती थी.
पाकिस्तान में बैठा हैंडलर कश्मीर की लड़कियों के साथ दोस्ती करवाता था. धर्म के खिलाफ हिन्दू लड़कियों का ब्रेन वॉश किया जाता था. अब्दुल रहमान क्रिप्टो के साथ डॉलर में भी पैसों का लेनदेन करता था. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 डार्क वेब की भी जानकारी रखते है. प्रतिबंधित एप सिग्नल के ज़रिए आपस में बातचीत होती थी.