फेसबुक से अपने जाल में फंसाया, ममता से बना दिया शिफा... धर्म पूछा तो बताया मुस्लिम, आगरा धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा

फेसबुक से अपने जाल में फंसाया, ममता से बना दिया शिफा... धर्म पूछा तो बताया मुस्लिम, आगरा धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा

आगराः आगरा धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अब्दुल रहमान ने 100 लोगों का धर्मांतरण करवाया. ममता, पल्लवी, श्रृष्टि सबका धर्म परिवर्तन करके आतंक की राह पर ले जाने की साजिश थी. दिल्ली में अवैध धर्मांतरण की फैक्ट्री से सनसनीखेज वीडियो निकला है. दिल्ली के मुस्तफाबाद में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर का वीडियो है. 

ये वीडियो आगरा पुलिस ने रेड के दौरान बनाया. हरियाणा की ममता का ब्रेन वॉश करके शिफा बना दिया गया. रेड के दौरान पुलिस ने घर से हरियाणा की ममता नाम की लड़की को बरामद किया था. ममता इस घर में बंधक बनाकर रखी गई थी. हरियाणा की रहने वाली ममता हिजाब पहने हुई थी और जब आगरा पुलिस ने इसका धर्म पूछा तो उसने बताया कि वो मुस्लिम धर्म से है.  

ममता ने बताया कि उसका नाम शिफा है. ममता को जुनैद नाम के लड़के ने प्लान के तहत फेसबुक से अपने जाल में फंसाया था. जुनैद पहले से शादीशुदा था लेकिन हरियाणा की ममता को जाल में फंसाकर और हरियाणा से गायब करके दिल्ली में सीधा अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर ले आया. अब्दुल रहमान ने उसका धर्म बदलवाया और जुनैद से निकाह करवाया और उसके बार जुनैद गायब हो गया.