VIDEO: जयपुर एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी ज्यादा, लेकिन पर्यटन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट नहीं, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इन दिनों देश के 23 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है. पिछले कुछ सालों में गर्मियों के सीजन में इतने शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी कम ही रही है. लेकिन फिर भी देश के कुछ प्रमुख पर्यटन वाले शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. जयपुर से जो लोग हिमाचल प्रदेश के ठंडे इलाके धर्मशाला में जाना चाहते हैं, उन्हें निराशा हाथ लग रही है. गर्मियों और बरसात में पर्यटकों को आकर्षित करने वाले सिलीगुड़ी यानी बागडोगरा के लिए भी हवाई सेवा नहीं है. इसी तरह की स्थिति कोचीन, श्रीनगर जैसे पर्यटन स्थलों के लिए है. दरअसल बीते कुछ वर्षों में जहां एयरलाइन पर्यटन स्थल वाले शहरों के लिए फ्लाइट संचालन को प्राथमिकता देती थी, इस बार ऐसा नहीं है. ऐसा नहीं है कि इस बार गर्मियों में जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन घटा है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से देश के 23 शहरों के लिए कुल 52 घरेलू फ्लाइट संचालित हो रही हैं. इनमें देश के ज्यादातर बड़े शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध हैं. मेट्रो शहरों के साथ ही रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत अब छोटे शहरों के लिए भी फ्लाइट चल रही हैं. हालांकि आने वाले समय में कुछ और शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, लेकिन फिर भी पर्यटन स्थल वाले शहरों के लिए हवाई सेवा नहीं है.

जयपुर से इन शहरों के लिए पूर्व में थी फ्लाइट:
- जयपुर से पिछले साल गर्मियों में धर्मशाला के लिए उपलब्ध थी फ्लाइट
- स्पाइसजेट की सुबह 8:45 बजे धर्मशाला की फ्लाइट SG-3441 नहीं चल रही
- सुबह 11:40 बजे स्पाइसजेट वाराणसी की फ्लाइट SG-3261 नहीं चल रही
- कोचीन जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-657 नहीं चल रही
- दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-4493 भी नहीं
- ये फ्लाइट नहीं चलने से नॉर्थ ईस्ट, साउथ और नॉर्थ के पर्यटन स्थल जाने में परेशानी

ये फ्लाइट जल्द होंगी शुरू:
- जयपुर से 30 मई से रांची के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट
- फ्लाइट 6E-291 जयपुर से सुबह 7:15 बजे होगी रवाना, सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी
- हर मंगल, गुरु और शनिवार को होगी संचालित
- जयपुर से 29 मई से नागपुर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
- इंडिगो फ्लाइट 6E-289 जयपुर से सुबह 7:15 बजे होगी रवाना
- सुबह 8:55 बजे पहुंचेगी नागपुर, सोम, बुध, शुक्र व रविवार को चलेगी
- जयपुर से पटना के लिए 29 मई से शुरू होगी सीधी फ्लाइट
- फ्लाइट 6E-305 जयपुर से दोपहर 12 बजे होगी रवाना
- दोपहर 1:40 बजे पटना पहुंचेगी, रोजाना संचालित होगी फ्लाइट

जयपुर से तीन नए शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने से हवाई सेवाओं का संचालन बेहतर होगा. जयपुर से मार्च के अंतिम सप्ताह से उत्तराखंड के पंतनगर और उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए भी फ्लाइट चल रही हैं. हालांकि इन दोनों फ्लाइट्स के लिए यात्रीभार को बरकरार रख पाना एक चुनौती साबित हो रहा है. जयपुर से फिलहाल जम्मू-कश्मीर के किसी भी शहर के लिए फ्लाइट नहीं हैं. जबकि धार्मिक दृष्टिकोण से जम्मू और पर्यटन की दृष्टि से श्रीनगर व लेह के लिए फ्लाइट शुरू करना अच्छा अवसर साबित हो सकता है. 

आखिर क्यों नहीं चल पा रहीं पर्यटन शहरों की फ्लाइट:
- पर्यटन शहरों के लिए केवल सीजन विशेष में मिलता है यात्रीभार
- धर्मशाला, सिलीगुड़ी के लिए सर्दियों में यात्रीभार नहीं मिलता
- श्रीनगर, लेह के लिए भी सर्दियों में यही परेशानी रहती
- धर्मशाला, वाराणसी के लिए पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट थी संचालित
- लेकिन आर्थिक संकट के चलते स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या घटी
- गो फर्स्ट एयरलाइन की फ्लाइट्स की संख्या में भी आई गिरावट
- नई एयरलाइन अकासा अभी जयपुर से फ्लाइट शुरू नहीं कर रही