जैसलमेर में वायु सैनिकों ने किया साहसिक प्रदर्शन, एयर वॉरियर ड्रिल ने किया मंत्रमुग्ध, साहसिक दृश्य देख दर्शकों के हुए रोंगटे खडे

जैसलमेर : सीमावर्ती जिले जैसलमेर में इंडियन एयर फोर्स स्टेशन की ओर से  एयर वॉरियर ड्रिल का प्रदर्शन किया गया. भारतीय वायुसेना के वायु योद्धा कवायद टोली द्वारा हैरत अंगेज एयर वारियर ड्रील का रोमांचक प्रदर्शन देखकर दर्शक अचंभित रह गए एवं पूरा मैदान उनके प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़़ाहट से गूंजता रहा. 

एयरफोर्स के जाबांजो द्वारा साहसिक एवं शारीरिक सन्तुलन को बनाए रखते हुए ‘‘एयर वॉरियर ड्रील की रोमांचक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी दर्शक अचम्भित से रह गए. टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमैन सुबरात्रा नन्दल के नेतृत्व में आकाशवीरो ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलों वजन की राईफिल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े करवा दिए.

 

एयर वॉरियर ड्रिल में वायुयोद्धा कवायद ढोली ने विभिन्न फोर्मेशन प्रस्तुत कर सभी का चकित कर दिया वहीं राइफल के बिच गुजरे योद्धा के साहसिक दर्शय को सभी ने सराहा.