नई दिल्ली: देश के सभी एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर हैं. वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निदेशक को धमकी भरा मेल मिला.
धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं. वाराणसी सहित सभी एयरपोर्ट्स पर हाईअलर्ट जारी किया गया है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. CISF और पुलिस के साथ सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने आपात बैठक की है.
धमकी प्रथम दृष्टया किसी सिरफिरे की करतूत मानी जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर एक मेल आया था जिसमें आरोपी ने एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट को बम रखे होने की धमकी दी थी. इसके बाद डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच शुरू की.
देश के सभी एयरपोर्ट हाईअलर्ट पर
— First India News (@1stIndiaNews) April 30, 2024
वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निदेशक को मिला धमकी भरा मेल...#FirstIndiaNews @AAI_Official @CISFHQrs pic.twitter.com/5Cwqh3dz7h