अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत कार्यशाला, जेपी नड्डा बोले- दलित समाज के बीच जाकर सुनाने की बजाए उनकी बात सुनें

अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत कार्यशाला, जेपी नड्डा बोले- दलित समाज के बीच जाकर सुनाने की बजाए उनकी बात सुनें

नई दिल्लीः अंबेडकर सम्मान अभियान" के तहत कार्यशाला आयोजित की गई. भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ. जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि दलित समाज के बीच जाकर सुनाने की बजाए उनकी बात सुने. सांसद, मंत्री बनने का कोई मतलब नहीं. अगर समाज के दबे, कुचले,निचले पायदान पर खड़ा तबका आपको लीडर नहीं मानता है. 

बाबा साहेब ने संविधान निर्माण को साकार करने के साथ देश के सर्वांगीण विकास और करोड़ों लोगों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया है. अभियान के अंतर्गत 14 से 25 अप्रैल तक विभिन्न आयोजन कर बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाए. मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को ‘पंच तीर्थ’के रूप में विकसित करने का अभूतपूर्व काम किया. उनके महान सिद्धांतों पर चलते हुए आज भाजपा ‘विकसित भारत’के संकल्प की सिद्धि में संलग्न है.

हर वर्ग का विकास और सामाजिक समरसता हमारा ध्येय है. देश के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान अविस्मरणीय है. कार्यशाला में कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित देशभर से कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की. कार्यशाला में आंबेडकर जयंती देशभर में धूमधाम से मनाने के दिशा निर्देश दिए. 

Advertisement