नई दिल्ली: यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने एक बड़ा हमला किया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका ने यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों के खिलाफ की है, जो क्षेत्र में अस्थिरता का कारण बन रहे हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान में कहा कि हम अत्यधिक घातक बल का प्रयोग करेंगे, और ऐसे हमलों से हमारा संदेश साफ है कि हम अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं.
यह हमला इस समय हो रहा है जब यमन में गृहयुद्ध और आतंकी गतिविधियां चरम पर हैं, और विभिन्न देशों की सेनाएँ वहां विभिन्न पक्षों के समर्थन में कार्रवाई कर रही हैं.