पांच माह बाद जयपुर शहर बीजेपी टीम घोषित, 38 नेताओं को अलग-अलग सौंपी गई जिम्मेदारी, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः आखिरकार जयपुर शहर बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित हो गई. जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी. राजधानी के सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति लेकर अमित गोयल ने अपनी टीम बनाई. विचार परिवार को भी अवसर दिया.

सोशल मीडिया वायरल विवाद के कुछ महीनों के बाद जयपुर शहर बीजेपी अध्यक्ष अमित गोयल ने कार्यकारिणी घोषित कर दी. 38 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमे 10 महिला हैं. कार्यकारिणी में 31 नाम वही हैं, जो नेताओं की सिफारिशों वाली पांच महीनों पहले वायरल हुई लिस्ट में सामने आए थे.नई कार्यकारिणी में 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री, एक कार्यालय मंत्री और 2 सह कार्यालय मंत्री बनाए गए हैं. मीडिया मैनेजमेंट और पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने के लिए 7 प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है 

.... बीजेपी जयपुर शहर टीम.....
उपाध्यक्ष

ब्रह्मा कुमार सैनी, हिरेन मिश्रा, सुरेश गुर्जर, सुरेंद्र पुरुवंशी, अजय यादव, शैलेन्द्र शर्मा, निर्मल शर्मा

महामंत्री
नवरत्न नराणिया, रेखा राठौड़, राजेश ताम्बी

मंत्री
विजय शर्मा (बंटी), जीआर मीणा, अंजना सैन, भवानी शर्मा, प्रिया ज्ञानानी, रश्मि सैनी, नीलू जांगिड़

कार्यालय मंत्री क्षमा अग्रवाल

सह कार्यालय मंत्री कमलेश जयसवाल, दुर्गा कटारिया

प्रवक्ता
मनदीप सिंह हुडील, महेंद्र यादव (झोटवाड़ा), कृष्ण मुरारी पारीक, निर्मल सैनी, विजय शर्मा (काका), युवराज सिंह, कन्हैया स्वामी, खेमचंद्र शर्मा

आईटी संयोजक राजेश गौतम

मन की बात संयोजक राजेश शर्मा

मन की बात सहसंयोजक जूही केडिया, रेखा तिवाड़ी

संयोजक सोशल मीडिया मनीष शर्मा

सहसंयोजक सोशल मीडिया राज सिंह राठौड़, राजेश कुमावत

प्रकोष्ठ संयोजक प्रेम जैन, देवेंद्र सिंह

मीडिया संयोजक

भारती खंडेलवाल

मीडिया सहसंयोजक नयन माधाणी 

ब्रह्म कुमार सैनी को पूर्व मंत्री काली चरण सराफ कैंप में माना जाता है. हीरेन मिश्रा को संसद सदस्य मंजू शर्मा की टीम में माना जाता है. अरुण चतुर्वेदी कैंप में माना जाता है रेखा राठौड़ को. नवरत्न नरानिया को विचार परिवार से जुड़ा माना जाता है.