कांग्रेस के शेष 5 जिला अध्यक्षों की इसी माह होगी घोषणा, 3 जिलों में सहमति नहीं बनने के चलते अटक गई थी घोषणा

जयपुर: कांग्रेस के शेष 5 जिला अध्यक्षों की इसी माह घोषणा की जाएगी. 3 जिलों में सहमति नहीं बनने के चलते घोषणा अटक गई थी.  जयपुर शहर, राजसमंद ,प्रतापगढ़,बारां और झालावाड़ अध्यक्ष की घोषणा होगी. तीन जिलों में सहमति नहीं बनने के चलते घोषणा अटक गई थी. अंता उपचुनाव के चलते बारां और झालावाड़ में देरी से प्रक्रिया शुरू हुई थी.

इससे पहले कांग्रेस ने राजस्थान के 45 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी थी. सूची में 12 विधायकों और सात महिलाओं को जिलों में कप्तान बनाया गया था. वहीं सर्वाधिक ओबीसी वर्ग से 16 और एससी-एसटी वर्ग के 17 जिला अध्यक्ष बनाए गए है. 37 नए चेहरों को मौका मिला है तो 8 जिला अध्यक्ष रिपीट हुए है.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 50 में से 45 जिला अध्यक्षों का एलान कर दिया था. हालांकि जयपुर शहर सहित 5 जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं की गई थी. 3 जगह सहमति नहीं बनने और 2 जगह अभी संगठन सृजन अभियान जारी रहने के चलते घोषणा नहीं हुई है.

जिला अध्यक्षों की सूची में सियासी और जातिगत समीकरणों का पूरा ख्याल रखा गया है. वहीं दिग्गज नेता अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने में सफल रहे. सूची में सबसे ज्यादा संगठन को तरजीह दी गई है. प्रदेश नेतृत्व की रायशुमारी से कईं नेताओं को जिला अध्यक्ष बनने का मौका मिला है.