नई दिल्ली: दिल्ली समेत 16 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया. बर्फबारी और शीतलहर मुसीबत बढ़ाएगी. उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया. पंजाब, हरियाणा में कोहरे की चेतावनी जारी की गई. झारखंड, ओडिशा में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया.
दिल्ली समेत 16 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट:
-बर्फबारी और शीतलहर बढ़ाएगी मुसीबत
-यूपी में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट
-पंजाब, हरियाणा में कोहरे की चेतावनी
-झारखंड, ओडिशा में कोहरे का येलो अलर्ट
हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी से पर्यटक झूमे. मौसम विभाग ने नए साल पर कश्मीर में अच्छी बर्फबारी की संभावना जताई. श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश निचले इलाकों में बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है.
जिससे पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा दर्रे में हिमपात हुआ. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में 3 दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया.