PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सरकार पर निशाना, समय पर चुनाव नहीं होने से केंद्र से मिलने वाला फंड हो जाएगा लेप्स

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सरकार पर निशाना, समय पर चुनाव नहीं होने से केंद्र से मिलने वाला फंड हो जाएगा लेप्स

जयपुरः PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हठधर्मिता के चलते जनता से खिलवाड़ हो रहा है. पंचायतीराज चुनाव न कराना न सिर्फ संवैधानिक चूक है बल्कि गांवों के विकास पर सीधा हमला है. समय पर चुनाव नहीं होने से केंद्र से मिलने वाला फंड लेप्स हो जाएगा. 

करीब 3000 करोड़ रुपए का विकास फंड मार्च 2026 में लेप्स हो जाएगा. ग्रामीण विकास कार्य ठप पड़ जाएंगे. अगर सरकार वास्तव में जनता के प्रति जवाबदेह है. तो उसे मार्च तक हर हाल में पंचायतीराज चुनाव कराने होंगे. ताकि विकास का पैसा जारी हो सके और लोकतंत्र मजबूत बने.