जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर जनभागीदारी, आगामी बजट में आमजन की आशाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जुटे. बजट सुझावों में आमजन की सहभागिता के लिए अब तक 25 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए. युवा, महिला, किसान, उद्यमी सुझाव दे रहे है. श्रमिक और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी है.
बजट को समावेशी और सर्वस्पर्शी बनाया जा रहा है. जन आकांक्षाओं के अनुरूप 2026-27 का बजट होगा. विकसित राजस्थान के संकल्प की ओर कदम है. वित्त विभाग की वेबसाइट पर सुझाव आमंत्रित किए गए. 10 जनवरी तक सुझाव दिए जा सकेंगे. ऑनलाइन ‘बजट सुझाव’ लिंक उपलब्ध है.
प्रदेशभर से उत्साहपूर्वक भागीदारी है. राज्य सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया है. पिछले बजटों में भी जनता के सुझाव शामिल किए गए. विकास और जनकल्याण पर विशेष फोकस है. हर वर्ग की आवाज को स्थान मिल रहा है. नीतियों में जनमत का प्रतिबिंब दिखेगा. राजस्थान के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य है. आमजन के साथ मिलकर बजट बनेगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर जनभागीदारी:
-आगामी बजट में आमजन की आशाओं को पूरा करने के लिए जुटे मुख्यमंत्री
-बजट सुझावों में आमजन की सहभागिता
-अब तक 25 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त
-युवा, महिला, किसान, उद्यमी दे रहे सुझाव
-श्रमिक और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी
-बजट को बनाया जा रहा समावेशी और सर्वस्पर्शी
-जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा 2026-27 का बजट
-विकसित राजस्थान के संकल्प की ओर कदम
-वित्त विभाग की वेबसाइट पर सुझाव आमंत्रित
-10 जनवरी तक दिए जा सकेंगे सुझाव
-ऑनलाइन ‘बजट सुझाव’ लिंक उपलब्ध
-प्रदेशभर से उत्साहपूर्वक भागीदारी
-राज्य सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया
-पिछले बजटों में भी जनता के सुझाव शामिल
-विकास और जनकल्याण पर विशेष फोकस
-हर वर्ग की आवाज को मिल रहा स्थान
-नीतियों में दिखेगा जनमत का प्रतिबिंब
-राजस्थान के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य
-आमजन के साथ मिलकर बनेगा बजट