जयपुर: राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. इस साल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी में बदलाव होगा. करीब 60 मौजूदा पदाधिकारियों की PCC से छुट्टी हो सकती है. 40 सचिव, 4 उपाध्यक्ष और 15 महासचिवों को ड्रॉप किया जा सकता है.
इनमें करीब 50 पदाधिकारियों को निष्क्रियता के चलते हटाने की तैयारी है. 11 PCC पदाधिकारी इनमें से जिला अध्यक्ष बन चुके है. फिर कई नए चेहरों को PCC में शामिल किया जाएगा.
राजस्थान कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर:
-इस साल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी में होगा बदलाव
-करीब 60 मौजूदा पदाधिकारियों की हो सकती PCC से छुट्टी
-40 सचिव, 4 उपाध्यक्ष और 15 महासचिवों को किया जा सकता ड्रॉप
-इनमें करीब 50 पदाधिकारियों को निष्क्रियता के चलते हटाने की तैयारी
-11 PCC पदाधिकारी इनमें से बन चुके जिला अध्यक्ष
-फिर कई नए चेहरों को PCC में किया जाएगा शामिल