नई दिल्ली : वृंदावन जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें. नए साल पर वृंदावन जाने से पहले ये गाइडलाइन जरूर पढ़ लें. वृंदावन में न्यू ईयर रश को लेकर दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन की विशेष एडवाइजरी जारी की है.
ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी मंदिर प्रशासन ने नववर्ष को लेकर श्रद्धालुओं से अहम अपील की है. मंदिर प्रबंधन प्रशासन ने बढ़ती भीड़ और संभावित अव्यवस्थाओं को देखते अनुरोध किया है.
29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक श्रद्धालुओं से वृन्दावन न आने का अनुरोध करते हुए कहा कि जरूरी हो तो मंदिर आए अन्यथा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर ना आए.
वृंदावन जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें !
-नए साल पर वृंदावन जाने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन
-वृंदावन में न्यू ईयर रश को लेकर दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन की विशेष एडवाइजरी
-ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी मंदिर प्रशासन ने नववर्ष को लेकर श्रद्धालुओं से की अहम अपील
-मंदिर प्रबंधन प्रशासन ने बढ़ती भीड़ और संभावित अव्यवस्थाओं को देखते किया अनुरोध
-29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक श्रद्धालुओं से वृन्दावन न आने का अनुरोध
-कहा- 'जरूरी हो तो आए मंदिर अन्यथा 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर ना आए'