नई दिल्लीः यूपी में IAS कैडर की संख्या बढ़कर 683 हुई है. केंद्र सरकार ने यूपी में IAS कैडर की स्वीकृत संख्या 652 से बढ़ाकर 683 की है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश कैडर में कुल वरिष्ठ ड्यूटी पदों की संख्या 370 तय की गई है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रिजर्व 148 जबकि राज्य प्रतिनियुक्ति रिजर्व 92 पदों तक सीमित है. प्रशिक्षण रिजर्व 12 पदों पर, अवकाश रिजर्व और जूनियर पद रिजर्व 61 पदों पर. IAS (भर्ती) नियम-1954 के नियम 8 के तहत पदोन्नति से 207 पद भरे जाएंगे. जबकि 476 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे.