Lok Sabha Elections 2024: आज गुलाबी नगरी में अमित शाह, चारदीवारी में करेंगे रोड शो

Lok Sabha Elections 2024: आज गुलाबी नगरी में अमित शाह, चारदीवारी में करेंगे रोड शो

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर में रोड शो करेंगे. जिसमें 1.8 किलोमीटर की दूरी तय होगी और इस दौरान कुल 1 घंटे का समय लगेगा. यह रोड शो शाम 5 बजे से सांगानेरी गेट से शुरू होकर बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होता हुआ छोटी चौपड़ पहुंचेगा.

इस रोड शो में आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल विधानसभा सीट को कवर किया जाएगा. रोड शो के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के रथ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जयपुर शहर से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा मैजूद रहेंगी. 

बता दें कि जयपुर सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगाना चाहती है. इसके लिए  भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है. पिछले लोकसभा चुनावों में  भाजपा के रामचरण बोहरा को 4,30,626 वोटों से जीत मिली थी. इसबार भी बीजेपी बड़े वोटों इस सीट पर जीत चाह रही है.