जयपुर : भांकरोटा अग्निकांड हादसे में रिटायर्ड IAS करणी सिंह राठौड़ की मौत हुई. बेटी के DNA से करणी सिंह राठौड़ के शव की पुष्टि हुई. 1987 बैच के राजस्थान कैडर के IAS करणी सिंह राठौड़ का निधन हो गया. FSL जांच में उनके निधन की पुष्टि हुई है. भांकरोटा अग्निकांड में इनकी कार जल गई थी और उसके बाद से ही इनका पता नहीं चल पा रहा था.
इस हृदयविदारक हादसे के बाद FSL जांच कराई गई जिसमें इनके निधन की पुष्टि हुई. इनका पैतृक आवास चूरू में लूनासर है जहां निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. चूरू जिले के पैतृक गांव में आज दोपहर अंतिम संस्कार होगा.
वे राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, श्री गंगानगर और अजमेर में कलेक्टर आबकारी आयुक्त और राजस्थान फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में सीएमडी जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.