नई दिल्लीः अमित शाह गृह मंत्री की "रिकॉर्ड" पारी की ओर बढ़ रहे है. लंबे समय तक गृहमंत्री रहने की सूची में अमित शाह का नाम भी जुड़ा गया है. अब तक अमित शाह को बतौर केंद्रीय गृहमंत्री 5 वर्ष 3 महीने हो चुके है. वहीं अमित शाह के इस कार्यकाल से जुड़ा एक और दिलचस्प पहलू ये है कि 5 वर्ष 3 महीने में अभी तक कोई विदेश यात्रा नहीं की है.
लालकृष्ण आडवाणी इससे पहले 6 वर्ष 64 दिन केंद्रीय गृहमंत्री रहे थे. लालकृष्ण आडवाणी मार्च 1998 से मई 2004 तक गृहमंत्री रहे थे. लालकृष्ण आडवाणी ने गोविंद वल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा था. पंत जनवरी 1955 से मार्च 1961 तक 6 वर्ष 56 दिन गृहमंत्री रहे. हालांकि अमित शाह को आडवाणी और पंत का रिकॉर्ड तोड़ना अभी बाकी है.
गृह मंत्री की "रिकॉर्ड" पारी की ओर अमित शाह
— First India News (@1stIndiaNews) August 25, 2024
लंबे समय तक गृहमंत्री रहने की सूची में जुड़ा अमित शाह का नाम, अब तक अमित शाह को 5 वर्ष 3 महीने हो चुके... #FirstIndiaNews @AmitShah @BJP4India pic.twitter.com/7zKGgfxGw1