गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में चार साल में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पूरी हुईं: अमित शाह

अहमदाबाद: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कि उनके लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में 2019 के बाद चार साल में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं पूरी की गईं, जबकि पांचवें वर्ष में 5,200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जारी हैं.

गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों के सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. शाह शनिवार से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौर पर हैं. उन्होंने राज्य की राजधानी में गांधीनगर नगर निगम की 400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की.

शाह ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में, 2019 के बाद चार वर्षों में 16,563 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हुईं. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग या राज्य अथवा केंद्र की कोई अन्य बड़ी परियोजना शामिल नहीं है. पांचवें वर्ष में, 5,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी है. यह भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सोर्स भाषा