राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया बजट बहस पर जवाब

राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया बजट बहस पर जवाब

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में बजट बहस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब देते हुए कई घोषणाएं की. प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने प्रदेश में 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा की हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने  कहा कि प्रदेश में महात्मा गांधी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. डूंगर कॉलेज बीकानेर में ऑडिटोरियम बनाया जाएगा. 

नए राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. हवामहल जयपुर में राष्ट्रीय उर्दू B.Ed कॉलेज खुलेगा. 4000 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित होंगी. डिफेंस सर्विसेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोले जाने की घोषणा की. प्रदेश के किसी भी चिकित्सालय में चिरंजीवी योजना से ट्रांसप्लांट करवाया जा सकेगा.

चिकित्सा क्षेत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक और बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम का क्रियान्वयन होगा. PHC,CHC, ट्रोमा और अन्य अस्पतालों का बड़े स्तर पर विस्तार किया जाएगा. सीएम ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण की सूची सदन के पटल पर रखी.