VIDEO: भजनलाल सरकार का एक और बढ़ा कदम, गुड गवर्नेंस की दिशा में बढ़ाया गया कदम, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भजनलाल सरकार ने गुड गवर्नेस की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है. इसके तहत सरकारी कर्मियों, अधिकारियों की कार्यकुशलता और कार्यक्षमता का पूरा उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. यह राज्यस्तरीय कमेटी सरकारी कर्मियों और अधिकारियों के हर रोज के काम निपटारे और मानदंड तय करेगी. भजनलाल सरकार अब सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यकुशलता और कार्यक्षमता का आकलन करेगी. अब विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यक्षमता का आकलन करके उसी अनुसार कार्यभार तय किया जाएगा. 

एआरडी सचिब उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में बनी समिति:
-एआरडी के संयुक्त सचिव होंगे समिति के सदस्य सचिव
-LSG प्रमुख सचिव,कार्मिक सचिव होंगे सदस्य
-RAS/RPS/ लेखा सेवा/ PHED व PWD द्वारा नामित 1 मुख्य अभियंता
-डीओपी द्वारा नामित DS होंगे समिति सदस्य
-प्रशासनिक सुधार विभाग ने उच्च स्तरीय अनुमोदन बाद जारी किया आदेश
-समिति कर्मचारियों के मानदंड और आवंटन प्रक्रिया का करेगी मूल्यांकन
-सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यभार की होगी समीक्षा
-निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य आवंटन प्रणाली की होगी अनुशंसा 
-सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य निपटारे/ पत्रावली निपटारे के मानदंडों का होगा निर्धारण
-समिति को तीन माह में देनी होगी रिपोर्ट
-हर कर्मी को उसकी कार्य क्षमता अनुसार दिया जाएगा काम 
-उनके हर रोज के कार्य निपटारे व मानदंड तय करने के लिए बनी राज्यस्तरीय समिति
-समिति की अगली बैठक होगी 20 फरवरी को सुबह 11:00 बजे
-एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में होगी बैठक
-अधिकारियों-कर्मचारियों के संवर्गवार/ पदवार कार्य निपटारे का होगा मानदंड निर्धारण

इस कड़ी में प्रस्तावित चार्टर और प्रचलित व्यवस्था:
-समिति कर्मचारियों के मानदंड और आवंटन प्रक्रिया का करेगी मूल्यांकन
-सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यभार की होगी समीक्षा
-निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य आवंटन प्रणाली की होगी अनुशंसा 
-सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य निपटारे/ पत्रावली निपटारे के मानदंडों का होगा निर्धारण
-समिति को तीन माह में देनी होगी रिपोर्ट
-और प्रचलित व्यवस्था के तुलनात्मक विवरण को समाहित करते हुए करनी होगी PPT तैयार
-इस तैयार PPT का होगा प्रजेंटेशन
-विभागों को 17 फरवरी तक ई मेल द्वारा भेजनी होगी पीपीटी
-हर कर्मी को उसकी कार्य क्षमता अनुसार दिया जाएगा काम 
-उनके हर रोज के कार्य निपटारे व मानदंड तय करने के लिए बनी राज्यस्तरीय समिति
-समिति की अगली बैठक होगी 20 फरवरी को सुबह 11:00 बजे
-एआरडी सचिव उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में होगी बैठक

गुड गवर्नेंस का तकाजा है कि हर कर्मचारी को उसकी क्षमता के अनुसार काम दिया जाए ताकि वह अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सके और आम आदमी की समस्या का निपटारा हो सके.

Advertisement