कोटा: कोटा में उत्तर प्रदेश के रहने वाले कोचिंग छात्र उरूज खान के सुसाइड के बाद आज परिजन कोटा पहुंचे. परिजनों के कोटा पहुंचने पर मृतक छात्र का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया.
छात्र के पिता साबिर खान के मुताबिक छात्र उरूज खान पढ़ने में होशियार था उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया यह पता नहीं है. साथ ही छात्र के पिता ने यह भी कहा कि जिस फ्लैट में रह रहा था उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था यदि पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगा होता तो उरूज खान की जान बच जाती.
छात्र उरूज खान उत्तर प्रदेश के कन्नौज का निवासी था जो कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र का शव कल उसके कमरे में पंखे से लटका मिला था. फ़िलहाल विज्ञान नगर पुलिस सुसाइड प्रकरण की जांच कर रही हैं.
#Kota: कोचिंग स्टूडेंट द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) March 27, 2024
मृतक छात्र के परिजन पहुंचे यूपी से कोटा, आज छात्र के शव का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम, छात्र उरूज खान कन्नौज का था निवासी...#RajasthanWithFirstIndia @KotaPolice pic.twitter.com/Sxy4XaC0Hg