दौसा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ. उज्जैन से दिल्ली लौट रही स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हुई. बस में सवार 50 यात्रियों में से 26 यात्री घायल हुए.
#Dausa: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
उज्जैन से दिल्ली लौट रही स्लीपर कोच बस हुई हादसे का शिकार, बस में सवार 50 यात्रियों में से 26 यात्री हुए घायल, 9 गंभीर घायल यात्रियों को जयपुर किया...#RajasthanWithFirstIndia #RoadAccident @DausaPolice @DmDausa pic.twitter.com/rOEwnSIAkK
9 गंभीर घायल यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया. शेष घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. कोहरे के चलते पिलर संख्या 198 लाहडी का बास के समीप हादसा हुआ. CO चारुल गुप्ता और डॉ. दीपक शर्मा अस्पताल पहुंचे.