कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा; साल की 26वीं घटना

कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा; साल की 26वीं घटना

कोटा: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एक और कोचिंग छात्रा ने आज विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे दी. 17 वर्षीय छात्रा प्रियम सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली थी कोटा में पिछले डेढ़ साल से रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. 

आज कोचिंग के बाहर जब छात्र उल्टियां करती हुई नजर आई तो उसको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र जब कोचिंग गई थी उसे दौरान ही उसने सल्फास का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कोचिंग संस्थान के बाहर उल्टियां करती दिखी. 

कोचिंग के छात्रों ने संचालक को सूचना दी जिसके बाद छात्र को तलवंडी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची विज्ञान नगर थाना प्रभारी कौशल्या ने बताया कि छात्रा विज्ञान नगर क्षेत्र में एक मल्टीस्टोरी में रह रही थी.  

आज कोचिंग के बाहर तबीयत बिगड़ने पर उसकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई . थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना कर दी गई है उनके आने के बाद छात्रा के कमरे की तलाशी ली जाएगी. 

फिलहाल पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोटचारी में रखवाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस छात्र की मौत को संदिग्ध मानते हुए आत्महत्या की आशंका जाता रही है परिजनों के आने के बाद और छात्रा के कमरे की तलाशी के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.