जयपुर: अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया हैं. वसुंधरा राजे ने अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर कहा कि ये पार्टी का और मुख्यमंत्री का निर्णय है. वो ही तय करेंगे कि कैंडिडेट कौन होगा. जो पार्टी का कैंडिडेट होगा वो सर्वमान्य होगा. जो निर्देश वो हमको देंगे कहां जाना है और क्या करना है.उस निर्देश का पालन करने की कोशिश करेंगे.
आज होगा उम्मीदवार के नाम का एलान:
इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान देते हुए कहा कि अंता से उम्मीदवार के एलान आज हो जाएगा. मदन राठौड़ ने कहा कि आज उम्मीदवार के नाम का एलान होगा. लोकतंत्र के अंदर विपक्ष का होना जरूरी है. आज विपक्ष कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. अंता उप चुनाव में भाजपा की जीत होगी.
अंता विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर सियासत तेज:
गौरतलब है कि राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है.कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया पर दांव खेला है.वहीं बीजेपी में टिकट को लेकर मंथन जारी है.कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवार का चयन होगा. अंता के मतदाता अपने नए विधायक का चयन करने को तैयार हैं.यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी.
कांग्रेस ने बनाया प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार:
इस सीट ने तीन बार राजस्थान सरकार को मंत्री दिए है.मंत्री रह चुके प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.बीजेपी ने अभी फैसला नहीं किया गया है.कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवार चयन पर फैसला होगा.हाड़ौती का अंता कई मायनों में खास है यहां के सियासी मिजाज को झालावाड़ से आने वाली हवा और कोटा से आने वाली घटाएं प्रभावित करती है.बीजेपी में प्रमुख नामों पर मंथन शुरू हो गया है.