Anta By Election Result 2025: अंता उपचुनाव की मतगणना शुरू, मोरपाल सुमन ने कहा-BJP की जीत तय

बारां: अंता उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत की. मोरपाल सुमन ने कहा कि बीजेपी की जीत तय है. मतगणना एजेंट्स को दही-शक्कर खिलाकर रवाना किया. साथ ही दुष्यन्त सिंह के साथ भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद है. आपको बता दें कि अंता उपचुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई.

15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. राजकीय PG महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है. 14 टेबलों पर 20 राउंड में EVM मशीनों से मतों की गिनती की जाएगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई.  मतगणना केन्द्र पर प्रवेश सुबह 7.30 बजे तक रहेगा. चुनाव में कुल 271 EVM मशीनों का उपयोग लिया गया. मतगणना में डाक मतपत्रों के मतों की भी गिनती की जाएगी. मतगणना के दौरान त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में चाक-चौबंद व्यवस्था है. 

मोबाइल फोन और ध्रूमपान सामग्री ले जाना निषिद्ध रहेगा. SP अभिषेक अंदासु ने मतगणना स्थल पर 3 स्तर की सुरक्षा की व्यवस्था की. केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. मोबाइल फोन का उपयोग केवल मीडिया सेंटर में ही अनुमत रहेगा. ADM भंवर लाल जनागल, ADM जबर सिंह, CEO राजवीर सिंह चौधरी,  ASP राजेश चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.