स्विट्जरलैंड में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, कहा- मेरे कार्यकाल में अमेरिका में हुए सबसे ज्यादा बदलाव

स्विट्जरलैंड में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, कहा- मेरे कार्यकाल में अमेरिका में हुए सबसे ज्यादा बदलाव

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कहा कि  मेरे कार्यकाल में अमेरिका में सबसे ज्यादा बदलाव हुआ है. अमेरिका की तरक्की से दुनिया की तरक्की है. अमेरिका दुखी तो दुनिया दुखी. अमेरिका खुश तो दुनिया खुश रहेगी. मैंने डेड अर्थव्यवस्था से अमेरिका को बाहर निकाला है. यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा है. 

अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो यूरोप में कुछ जगहें अब पहचानने लायक नहीं रहीं. हम इस पर बहस कर सकते हैं, लेकिन कोई बहस नहीं हो रही. मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं इसे पहचानता नहीं हूं और यह अच्छी बात नहीं है. 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि USA इस ग्रह का इकोनॉमिक इंजन है, जब अमेरिका में तेज़ी आती है, तो पूरी दुनिया में तेज़ी आती है. यह इतिहास रहा है. जब हालात खराब होते हैं, तो आप सब भी हमारे साथ नीचे जाते हैं.

स्विट्जरलैंड में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन
-मेरे कार्यकाल में अमेरिका में सबसे ज्यादा बदलाव: ट्रंप
-अमेरिका की तरक्की से दुनिया की तरक्की: ट्रंप
-अमेरिका दुखी तो दुनिया दुखी: ट्रंप
-अमेरिका खुश तो दुनिया खुश रहेगी: ट्रंप
-मैंने डेड अर्थव्यवस्था से अमेरिका को बाहर निकाला: ट्रंप
-यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा है: ट्रंप