उत्तराखंड में 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए अपॉइंटमेंट लेटर वितरित

उत्तराखंड में 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए अपॉइंटमेंट लेटर वितरित

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यसेवक सदन में 220 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में मुख्य सेवक सदन में मेडिकल ऑफिसर को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित किए. उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग करते हुए अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इन चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति से तत्काल चिकित्सा सेवाओं और कर्मचारियों की दक्षता में सुधार होगा. सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर केंद्रित है. इन 220 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति के बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी. साथ ही कर्मचारियों की दक्षता में भी सुधार होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के 11 लाख से अधिक मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त हो चुकी है. पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में कार्डियो और न्यूरोलॉजी और हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित स्पेशल मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जा रही है. आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से हेली के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं जीवन बचाने का काम कर रही हैं. धराली में आई आपदा के दौरान भी इसको देखा गया.