RPSC में फुल टाइम अध्यक्ष की नियुक्ति, वरिष्ठ IPS यू आर साहू बने चेयरमैन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार सरकार ने RPSC में फुल टाइम अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है, सरकार ने राजस्थान के DGP और वरिष्ठ IPS यू आर साहू को RPSC का अध्यक्ष बनाया है 

RPSC अध्यक्ष पद पर संजय श्रोत्रिय का कार्यकाल 1 अगस्त 2024 को खत्म हो गया था. मेंबर कैलाशचन्द मीणा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. पिछले 10 महीने से कार्यवाहक अध्यक्ष के भरोसे ही काम चल रहा था. अब 10 महीने बाद सरकार ने फुल टाइम अध्यक्ष की नियुक्ति की है, साहू फरवरी 2024 को राजस्थान के DGP बने थे साहू इससे पहले पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं, साहू की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर के रूप में होती है ऐसे में अब साहू पर RPSC को NEAT AND CLEAN करने की बड़ी जिम्मेदारी है पिछले काफ़ी समय से भर्तियों में गड़बड़ी की काफ़ी शिकायतें मिल रही थी, अब यूआर साहू अपनी बेहतर कार्यशैली से  RPSC की इमेज ठीक करने का काम करेंगे ,RPSC अध्यक्ष और मेंबर 62 साल तक की उम्र तक पद पर रह सकते हैं. यूआर साहू की जन्मतिथि 20 जून 1964 है. अभी वे 61 साल के हैं. अगले साल जून तक उनका कार्यकाल रहेगा. वे एक साल इस पद पर रहेंगे. 

यूआर साहू ने RPSC अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाने का प्रयास होगा. आगे सभी परीक्षाएं साफसुथरी और पारदर्शी तरीके से हों, यह प्राथमिकता रहेगी. पूरे राजस्थान को जानकारी है कि पिछले कई साल में जो भर्ती परीक्षाएं हुईं, उसमें कई प्रकार की समस्याएं आई थीं. साहू ने कहा कि सरकार ने एसआईटी बनाई, पिछले डेढ़ साल से दोषियों को कानून के दायरे में लाया गया है. पिछले डेढ़ साल में जिस तरह सभी भर्ती परीक्षाओं में एजेंसी, पुलिस और सबका तालमेल रहा है, उसे बरकरार रखते हुए पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षाएं करवाने पर फोकस रहेगा. यूआर साहू ने कहा-"RPSC से जो लोगों को उम्मीद है उनको पूरा करेंगे अभी तक RPSC में क्या हो रहा था उससे मतलब नहीं, जिस हिसाब से परीक्षाएं पिछले डेढ़ साल से हो रही है, उसी तरीके से परीक्षाओं को साफ-सुथरी तरीके से कराना प्राथमिकता रहेगी, उन्होंने कहा युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा" आयोग में जितना सुधार कर सकते, उतना करेंगे.