बारिश होते ही नागौर शहर का गंदा पानी खेतों में भरा; किसानों की फसलें हो रही तबाह, किसानों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बारिश होते ही नागौर शहर का गंदा पानी खेतों में भरा; किसानों की फसलें हो रही तबाह, किसानों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नागौर: नागौर शहर के चूंटिसरा में किसानों के खेतों में नागौर शहर का गंदा पानी भरने से किसानों पर आफत आ गई इस बार बारिश अच्छी होने से खेतों में फसलें अच्छी पनती लेकिन पिछले कुछ दिनों से नागौर शहर का गंदा पानी खेतों में आ जाने से फसलें गलकर बर्बाद हो रही है. 

खेतों मे भरें गंदे पानी की समस्या से परेशान चूटीसरा के किसानों नें जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई किसानो ने बताया कि चूटीसरा के खसरा नंबर 208 जिसका खातेदार सुल्तान खां है. 

उसके खेत में गंदे नाले का पानी भरने से हालात विकेट हो गए खेत के बाद पानी ढाणियों तक पहुंच रहा है जिला कलेक्टर से किसानों ने राहत की मांग की है गंदे पानी से किसानों की मेहनत की फसलें नष्ट हो रही है