कांस्टीट्यूशन क्लब को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- क्रेडिट लेने के लिए कर रहे हैं दोबारा उद्घाटन

कांस्टीट्यूशन क्लब को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा-  क्रेडिट लेने के लिए कर रहे हैं दोबारा उद्घाटन

जयपुर: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने कांस्टीट्यूशन क्लब को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विधानसभा के पास कांस्टीट्यूशन क्लब बनाया.

22 सितंबर 2023 को कांस्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण कर दिया गया. भाजपा सरकार ने एक साल से भी अधिक समय तक कांस्टीट्यूशन क्लब को बन्द रखा. अब इसका पुन: लोकार्पण करवाया जा रहा है. यह समझ से परे कि एक बार लोकार्पण होने के बाद पुन: लोकार्पण करने का क्या तुक ?

 

क्या केवल क्रेडिट लेने के उद्देश्य से कांस्टीट्यूशन क्लब को एक साल बन्द रखा गया. जिससे पब्लिक की नजर में ऐसा प्रदर्शित किया जा सके. जैसे इस क्लब का निर्माण पिछले एक साल में ही हुआ है.