अशोक गहलोत बिहार दौरे पर, कहा-लालू और तेजस्वी यादव से हुई सकारात्मक मुलाकात, बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ रहा 

पटना: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत बिहार दौरे पर हैं. अशोक गहलोत ने पटना में कई नेताओं से मुलाकात की. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरू से गहलोत मिले. सांसद पप्पू यादव भी अशोक गहलोत से मिले. बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर की अशोक गहलोत ने इन नेताओं से चर्चा की. अशोक गहलोत ने पटना में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. करीब 1 घंटे मुलाकात चली. गहलोत ने कहा कि लालू और तेजस्वी यादव से सकारात्मक मुलाकात हुई. 

बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ रहा. कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. भाजपा द्वारा फूट डालने एवं माहौल खराब करने के उद्देश्य से कैंपेन चलाया गया. ऐसा माहौल बना दिया गया जैसे महागठबंधन में आपस में फूट डल गई है. 5-7 सीटों पर कई बार फ्रेंड्ली फाइट जैसी परिस्थिति बन जाती है. यह बहुत छोटी संख्या है परन्तु इसे लेकर कैंपेन चला दिया गया. जबकि असलियत में कोई भी परेशानी नहीं है. बिहार अब बदलाव चाहता है एवं पूरे बिहार की जनता समझ रही है कि प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत देश एवं प्रदेश के हित में है.

अशोक गहलोत लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिले. मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि दोनों नेताओं से सकारात्मक चर्चा हुई. बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. भाजपा ने महागठबंधन में फूट डालने एवं माहौल खराब करने के उद्देश्य से प्रायोजित कैंपेन चलाया. ऐसा माहौल बना दिया गया जैसे महागठबंधन में आपस में फूट डल गई है. 243 सीटों में 5-7 सीटों पर स्थानीय नेताओं एवं समीकरणों के कारण कई बार फ्रेंड्ली फाइट जैसी परिस्थिति बन जाती है. यह बहुत छोटी संख्या है परन्तु इसे लेकर मीडिया में महागठबंधन के खिलाफ कैंपेन चला दिया गया.