मन की बात कार्यक्रम की 130वीं कड़ी; PM मोदी ने कहा- राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण दिन, मतदाता लोकतंत्र की आत्मा

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की ‘130वीं कड़ी’ में देशवासियों को संबोधित किया. वर्ष 2026 में इस कार्यक्रम का यह पहला संस्करण था. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में आमजन के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना. मुख्यमंत्री ने नव मतदाताओं का सम्मान किया. आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया. क्या कुछ कहा मुख्यमंत्री ने.

PM मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की शुभकामनाएं देते हुए संविधान निर्माताओं को नमन किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) पर युवाओं से 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता पंजीकरण कराने तथा पहली बार वोटर बनने को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा होता है और राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने उद्योग व स्टार्टअप जगत से जुड़े युवाओं से आग्रह किया कि अब देश की सबसे बड़ी प्राथमिकता “क्वालिटी” होनी चाहिए और ‘जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट’ के संकल्प के साथ भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट बनाना होगा. प्रधानमंत्री ने रामसर का किया जिक्र, किसानों के नवाचारों को सराहा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री संबोधन आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में देशभर में 200 करोड़ पौधे लगाए जाने का जिक्र किया है. राजस्थान में भी हमारी सरकार ने इस अभियान से प्रेरणा लेकर 5 वर्ष में 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प किया है. हमने पिछले वर्ष लगभग 7 करोड़ और इस वर्ष लगभग 12 करोड़ पौधे लगाकर कुल 19 करोड़ से अधिक पौधरोपण किया है. रामसर के किसानों द्वारा श्रीअन्न (बाजरा) को प्रोसेस कर रेडी-टू-ईट उत्पाद तैयार करना, उनकी मेहनत, नवाचार और आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है. 

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2 साल में आपने प्रदेश में बदलाव देखे होंगे,चाहे वह पानी बिजली चिकित्सालय शिक्षा के क्षेत्र में हों. हमने कहा है कि युवा, किसान, श्रमिक के साथ धोखा नहीं किया जाएगा. हमारी नीति स्पष्ट है कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा. CM ने कहा कि OMR शीट का तो 2019 में पता चल गया था फिर पूर्ववर्ती सरकार ने कार्यवाही क्यों नहीं की. हमें इस मामले में जहां तक जाना है जाएंगे. कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांककर देखना होगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर के आमजन से भी मुलाकात की. CM ने नव मतदाताओं का स्वागत और सम्मान कर उनसे देश और प्रदेश में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.