पटना: बिहार के रण में सियासी "दांव पेच" चल रहा है. पटना में महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति बनी है.मुकेश सहनी डिप्टी सीएम उम्मीदवार होंगे. अशोक गहलोत ने कहा कि NDA का सीएम फेस कौन ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में देश के हालात बेहद गंभीर, पूरा देश बिहार की ओर देख रहा है. देश-प्रदेश में लोकतंत्र को खतरा' 'बिहार की जनता बदलाव चाहती है. आलोचना करने वालों को जेल भेजा जा रहा है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भरोसा जताने के लिए सभी का शुक्रिया.
20 साल पुरानी निकम्मी सरकार हटाएंगे. बिहार में अपराध चरम पर है. चुनाव बाद JDU नहीं बचेगी. JDU के नेता भाजपा के लिए काम कर रहे. नीतीश को सीएम फेस घोषित नहीं किया गया. NDA के पास कोई विजन नहीं है. पटना में महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, पवन खेड़ा, दीपांकर भट्टाचार्य सहित लेफ्ट के नेता PC में मौजूद रहे.