जोधपुर: जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि बहन विमला देवी का निधन हो गया है. विमला देवी कुछ समय से बीमार चल रही थी. जिनका कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अशोक गहलोत भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. बता दें कि अशोक गहलोत हर रक्षाबंधन और भाई दूज पर अपनी बहन विमला देवी से राखी बंधवाने जोधपुर आते थे. इसके अलावा कोई भी चुनाव लड़ने से पहले वह अपनी बड़ी बहन का आशीर्वाद लेते थे.
जोधपुर से इस समय की दु:खद खबर
— First India News (@1stIndiaNews) March 5, 2024
अशोक गहलोत की बड़ी बहन विमला देवी का निधन, पिछले कुछ समय से विमला देवी चल रही थी बीमार, कल होगा विमला देवी का अंतिम संस्कार....#Jodhpur #RajasthanWithFirstIndia @ashokgehlot51 pic.twitter.com/5atTP2lv8b