राजस्थान उपचुनाव में गठबंधन पर बोले अशोक गहलोत, कहा- फैसला हाईकमान करेगा

राजस्थान उपचुनाव में गठबंधन पर बोले अशोक गहलोत, कहा- फैसला हाईकमान करेगा

जयपुर: राजस्थान में होने वाले उप चुनावों में गठबंधन को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गठबंधन पर फैसला हाईकमान करेगा. हम राजस्थान में मिलकर उप चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की टाइमिंग पर अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं है. महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे, 26 नवंबर को लास्ट डे है. इसका मतलब है, शाम को परिणाम आएंगे और 2 दिन रहेंगे. आज तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है. विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से 2 दिन पहले रिजल्ट आए.