जयपुर: राजस्थान में हो रही भारी बारिश को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं. वहीं कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने की भी सूचनाएं मिल रही है.
सभी से विनम्र अपील है कि नदी, नालों जैसे स्थानों पर जाने से बचें. किसी भी प्रकार की असावधानी या लापरवाही न करें. उम्मीद है राज्य सरकार एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियों की हर परिस्थिति से निपटने के माकूल तैयारियां हैं.