अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, CM भजनलाल शर्मा बोले- अटल प्रेरक के रूप में युवाओं को मिलेगा रोजगार

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, CM भजनलाल शर्मा बोले- अटल प्रेरक के रूप में युवाओं को मिलेगा रोजगार

जयपुर: अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. इस मौके पर  भाजपा प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अटल जी ने पूरा जीवन मां भारती की सेवा के लिए समर्पित किया. अटल जी हमेशा राष्ट्र की मजबूती के लिए सोचते थे. अटल जी का व्यक्तित्व समुद्र की तरह गहरा और आकाश की तरह विशाल था. 

आज हम सुशासन दिवस मना रहे है. अटल जी ने कभी MLA, सांसद बनने की नहीं सोची. वो सिर्फ राष्ट्र और मां भारती की सेवा के लिए काम करते थे. मैं युवा मोर्चा में काम करता था तब मुझे उनका सानिध्य मिला. अटल जी से मेरे ताऊजी ने मेरी सिफारिश की. पत्र भेजा और पत्र में सिर्फ इतना लिखा सुन लेना इनकी बात. लेकिन कुछ करना नहीं. मेरे ताऊजी गिरिराज दादा भी अपने सिद्धांतों के पक्के थे. क्योंकि वह अटल जी के सिद्धांत पर चलते थे. 

विरोधी भी अटल जी का लोहा मानते थे. क्योंकी अटलजी तार्किक बात करते थे. जिस जनसंघ को 8-10 लोगों ने बनाया उनमें से एक अटल जी थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया मंत्री पद छोड़ा और विचार को आगे लेकर आए. अटल प्रेरक के रूप में युवाओं को रोजगार मिलेगा. ई-लाइब्रेरी की स्थापना होगी. जिसमें 550 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.  

26 दिसंबर को अटल जन सेवा शिविर आयोजित होगा. सभी स्कूलों में कंप्यूटर का कक्ष का नाम अटल कंप्यूटर कक्ष होगा. सीएम ने आगे कहा कि जहां हम काम करते वहां मन से जुड़े रहे. अटल जी ने ऐसे मूल्यों को स्थापित किया.