सवाईमाधोपुर: सवाईमाधोपुर से खबर मिल रही है. विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमला किया गया है. 200 से अधिक अज्ञात लोगों ने अबरार की गाड़ी पर हमला किया. जयपुर से सवाई माधोपुर जाने के दौरान हमला किया.
#SawaiMadhopur: विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमला
— First India News (@1stIndiaNews) October 23, 2023
200 से अधिक अज्ञात लोगों ने अबरार की गाड़ी पर किया हमला, जयपुर से सवाई माधोपुर जाने के दौरान किया हमला#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanElection #DanishAbrar @danishabrar2016 @SPsawaimadhopur pic.twitter.com/vhK16ywH5N