झुंझुनूं: झुंझुनूं के चिड़ावा में 12 वर्षीय बच्ची को किडनैप करने का प्रयास किया गया. बाबाओं ने बच्ची को किडनैप करने का प्रयास किया. शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी में स्कूल की छुट्टी के बाद उठाने का प्रयास किया. बच्ची के चिल्लाने पर मौके से बाइक पर दोनों आरोपी फरार हुए.
लोगों ने साधु के वेश में 6 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. घटना के बाद आक्रोशित लोग पुलिस थाने पहुंचे. घटना पर आक्रोश जताते हुए की संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की मांग है.नागौर जिले के विभिन्न इलाकों से भिक्षावृत्ति के लिए साधु आए हुए हैं.
#Jhunjhunu #चिड़ावा में 12 वर्षीय बच्ची को किडनैप करने का प्रयास
— First India News (@1stIndiaNews) September 28, 2024
बाबाओं ने किया बच्ची को किडनैप करने का प्रयास, शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी में स्कूल की छुट्टी के बाद उठाने का...#RajasthanWithFirstIndia @JhunjhunuPolice pic.twitter.com/QS6oVGjWB5
चिड़ावा से निजामपुर की ओर जाने वाले रास्ते में डेरा डाल रखा है. पुलिस अब इस तरह के सभी डेरे वालों की जानकारी लेकर तफ्तीश में जुटी है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए साधुओं से कड़ी पूछताछ कर रही है. CCTV फुटेज खंगाल फरार हुए साधुओं की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा.