बालोतरा: बालोतरा शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में देर रात आग लगने से पूरी मंडी जल गई. मण्डी में आगजनी से व्यापारियो को करोड़ो का नुकसान पहुंचा है. रात करीब 1 बजे लगी आग ने तेज हवा के चलते पूरी मंडी को अपनी आगोश में ले लिया.
आगजनी से मंडी में 50 से अधिक दुकानें जल गई साथ ही 7 वाहन भी जल गए और 1 दुकान से गैस टंकी भी फट गई. दुकानों के आगे टीनशेड व प्लास्टिक होने से आग तेजी से फैलती चली गई. अग्निशमन केंद्र पर सूचना दी गई लेकिन तिलवाड़ा मेले के चलते नजदीक में दमकल नही थी फिर तिलवाड़ा मेले से एक दमकल मौके पर पहुंची.
उसके बाद रिफाइनरी और नागाना MPT की दमकलों ने 40 से ज्यादा चक्कर काट कर सुबह करीब 4 बजे आग पर काबू पाया गया. इस दौरान बालोतरा SDM राजेश विश्नोई, पचपदरा DSP दशरथ सिंह, सीआई ओमप्रकाश गोदारा, SHO चन्द्रसिंह सहित जाब्ता मौके पर रहा. विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने भी घटना स्थल का जायजा लिया.
#Balotra: आगजनी से बालोतरा सब्जी मंडी हुई खाक
— First India News (@1stIndiaNews) April 12, 2024
रात करीब 1 बजे लगी सब्जी मंडी में आग, 50 से अधिक दुकानें व 7 वाहन जले, 1 दुकान में रखी गैस टंकी भी फटी, सब्जी व अन्य...#RajasthanWithFirstIndia @Balotra_Police pic.twitter.com/1gy8BXzYkI