भरतपुर : बयाना के बंध बारैठा वन्यजीव अभयारण्य में भीषण आग लग गई है. पुलिस चौकी के सामने जंगल धधक उठा है, 10 से 15 बीघा वन क्षेत्र स्वाहा हो गया है. हरे-भरे पेड़ जलकर खाक हो गए हैं. वन्यजीवों पर संकट मंडराया हुआ है.
आग की लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग और नगर पालिका तुरंत अलर्ट हो गए हैं. दमकल और ग्रामीणों की 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग काबू में है. आग के कारण अज्ञात हैं जांच शुरू हो गई है.
बंध बारैठा वन्यजीव अभयारण्य में भीषण आग
-पुलिस चौकी के सामने धधक उठा जंगल, 10 से 15 बीघा वन क्षेत्र स्वाहा
-हरे-भरे पेड़ जलकर खाक,वन्यजीवों पर मंडराया संकट
-आग की लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप
-ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग और नगर पालिका तुरंत अलर्ट
-दमकल और ग्रामीणों की 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग काबू में
-आग के कारण अज्ञात, जांच शुरू